Trending Now




बीकानेर, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा फरार अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत आज बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीबन पांच महिने से पैरोल से फरार बन्दी को गिरफ्तार कर जैल भिजवाया।

बीछवाल सीआई मनोज शर्मा ने बताया कि 4 अक्टूबर को जैल प्रशासन द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में दुष्कर्म एवं पोक्सो अधिनियम में कठोर कारावास

से सजायाफ्ता बन्दी सत्येन्द्रसिंह उर्फ पिन्टु पुत्र धर्मेन्द्र सिंह जाति जाट निवासी अमरपुरा खुर्द पुलिस थाना सिंघाना जिला झुंझुनू जो 20 दिन की पैरोल पर गया था, जो बाद पैरोल उपभोग वापस नही आकर पैरोल से फरार हो गया। जिस पर बन्दी के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर बन्दी की तलाश की गई।

बन्दी सत्येन्द्र सिंह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना गांव छोड़कर अजमेर एवं जयपुर चला गया था। बीछवाल पुलिस की एक टीम श्री मनोज कुमार हैड कानि, के नेतृत्व में फरार बन्दी की तलाश में पीछे लगी हुई थी। आज बीछवाल पुलिस ने बन्दी सत्येन्द्र सिंह को तलाश कर गिरफ्तार कर बन्दी को न्यायालय में पेश कर जैल भिजवाया।

कार्यवाही करने वाली बीछवाल थाना की टीम:

1. मनोज कुमार हैड कानि.

2. हरिश कुमार कानि.

Author