बीकानेर,दिनांक 19.12.2021 को परिवादी गोविन्द यादव पुत्र हिन्दूलाल यादव उम्र 18 साल जाति यादव निवासी देवरी रेयद ब्लॉक शाहपुरा जिला डीण्डोरी पुलिस थाना शाहपुरा (मध्य प्रदेश) हाल लेबर के ई सी इन्टरनेशनल लिमिटेड कम्पनी पांचू ने एक रिपोर्ट दी की दिनांक 18.12.2021 को रात्री के समय पांचू कैम्प से दो टक्टूरों में 259 सीमेन्ट के बैग भर कर रवाना हुए थे सांईसर के पास पहुचे तो सामने से एक बोलरों गाड़ी आई जिसमें सवार लोगों ने टक्टूरों को रुकवाकर सीमेन्ट लूट लिया व हमारे मोबाईल छीन कर हमारा अपहरण करके हमें नान्दड़ा गांव के पास छोड़ दिया रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी पांचू श्री विकास विश्नोई पुनि द्वारा शुरू की गयी।
प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज, बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेम सिंह चौहान पुलिस उपाधीक्षक वृत नोखा के सुपरविजन में विकास बिश्नोई पु०नि० थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल मुल्जिमान 01. रामपाल सरावग पुत्र भूपराम उम्र 25 साल निवासी सांईसर 02. रामेश्वर सरावग उर्फ रमेश पुत्र किसनाराम उम्र 25 साल निवासी सांईसर 03. सुनिल विश्नोई पुत्र भजनाराम उम्र 24 साल निवासी सांईसर 04. रामचन्द्र नैण पुत्र भंवरलाल उम्र 28 साल निवासी सांईसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गठित टीम –
1. विकास विश्नोई पुनि थानाधिकारी
2. सुरेश कुमार एचसी 204
3. देवाराम एचसी 77
4. दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल
5. अन्नाराम कानि 310
6.ओमप्रकाश कानि 1564
7. धन्नाराम कानि 589
8. हेतराम कानि 422
9. रामस्वरुप कानि 1180
10. पुखराज कानि 1057 11. श्री कैलाश कानि 592
12. गौरव कानि 1933