Trending Now




बीकानेर,आरोपीगण ने पुरानी रंजिश के चलते पूर्व सरपंच प्रतिनिधि के साथ की थी मारपीट, जिसका वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल।

प्रकरण में चार आरोपीगण को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं।

घटना का विवरण : :- दिनांक 07.10.2021 को शाम करीब 06 बजे पुलिस थाना नोखा पर सूचना 06 • मिली कि थाना ईलाका के हिम्मटसर गांव के बस स्टैण्ड पर मेघसिंह राजपूत निवासी हिम्मटसर की गाड़ी को रूकवाकर एक सफेद रंग की बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए करीब 5-7 व्यक्तियों द्वारा मेघसिंह के साथ लाठी व लोहे के पाईपों से मारपीट कर अपनी बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार होकर भागे हैं जिस पर थानाधिकारी नोखा ईश्वर प्रसाद पु. नि. मय जाब्ता के रवाना होकर मेघसिंह राजपूत को सीएचसी नोखा में पहुंचाकर प्राथमिक उपचार करवाया। तत्पश्चात् मेघसिंह को नोखा सीएचसी से पीबीएम अस्पताल बीकानेर में रैफर करने पर उसका पीबीएम अस्पताल में ईलाज प्रारम्भ करवाया गया। मेघसिंह के साथ मारपीट की घटना का लोगों द्वारा एक वीडियो बनाया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके आधार पर आरोपीगण को चिन्हित कर पुलिस कन्ट्रोल रुम बीकानेर को सूचित कर जिला बीकानेर, चुरू व नागौर में आरोपीगण को दस्तयाब करने हेतु नाकाबन्दी करवाई गई। थाना स्तर पर अलग अलग टीमें गठित कर आरोपीगण को दस्तयाब करने हेतु संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपीगण की तलाश की गई। दिनांक 08.10.2021 को श्री मेघसिह पुत्र उगमसिह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी हिम्मटसर के पर्चा बयान के आधार पर आरोपीगण ओमप्रकाश फौजी पुत्र भैराराम बिश्नोई, पृथ्वीराज पुत्र भैराराम बिश्नोई, रामकुमार उर्फ छोटिया पुत्र मनीराम बिश्नोई, बृजलाल सारण पुत्र मनीराम सारण निमडीयासर, गुलाबसिह, हरिसिह, किशनसिह, भंवरसिह, पप्पुसिह पुत्रगण लक्ष्मणसिह राजपूत निवासीगण हिम्मटसर, भाईडा पुत्र मनीराम, रामकुमार पुत्र श्यामसुन्दर बिश्नोई, रिछपाल बिश्नोई,
श्यामसुन्दर बिश्नोई व पांच-छ: अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भोलाराम उ. नि. द्वारा प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रफुल्ल कुमार आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया आई.पी.एस अति. पुलिस अधीक्षक शहर, जिला बीकानेर, सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में वांछित आरोपीगण की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में वांछित आरोपीगण घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान व गांव से फरार था। पुलिस टीम द्वारा लगातार वांछित आरोपीगण की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई व आरोपीगण की मौजूदगी के बारे में आसूचना संकलित कर आरोपीगण की तलाश की गई। आज थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद पुनि के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। प्रकरण में वांछित आरोपी बृजलाल सारण उर्फ विजय पुत्र मनीराम जाति बिश्नोई उम्र 31 साल निवासी निम्बडियासर मुकाम पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को पुलिस टीम द्वारा खेतों व धोरों में करीब 10 किलो मीटर पैदल पीछा कर आरोपी को जसरासर थाना क्षेत्र के गांव उड़सर की रोही से गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी से घटना के संबंध में व अन्य आरोपीगण के बारे में अनुसंधान किया जा रहा हैं। प्रकरण में वांछित आरोपीगण की तलाश जारी हैं।

उक्त मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में चार आरोपीगण 1. हरीसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत निवासी हिम्मटसर, 2. गुलाब सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत निवासी हिम्मटसर, 3. रामकुमार उर्फ छोटू पुत्र मनीराम जाति बिश्नोई (मांझ) निवासी हिम्मटसर व 4. दर्शन उर्फ दिनेश कुमार पुत्र श्री नत्थूराम पुनियां जाति बिश्नोई निवासी जांगलू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। जो न्यायिक अभिरक्षाम में हैं।

पुलिस टीम : ईश्वर प्रसाद पुनि, भोलाराम उनि, श्रवणकुमार सउनि, कैलाश बिश्नोई कानि., सोहनलाल कानि., विजेन्द्र कानि. गणेशाराम डीआर पुलिस थाना नोखा, दीपक कानि. साईबर सैल बीकानेर। लिस यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर।

Author