बीकानेर, प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज व योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन एवं सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व अंजुम कायल आरपीएस वृताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 10.12.21 को दौराने गश्त 18 केजेडी फांटा पर पहुचे तो जरिये मुखबिर के ईतला मिली कि खाजूवाला की तरफ से बिना नम्बरी पिकअप जिसमे अवैध शराब भरी हुयी जो दन्तौर की तरफ जा रही है जिस पर 18 केजेडी फांटा पर नाकाबंदी की गयी इतलानुसार एक पिकअप रंग सफेद तेज गति से आयी जिसको रूकने का ईशारा किया गया मगर नाकाबंदी तोडकर कर भाग गया जिसका पुलिस टीम मय वाहन से पीछा किया तो करीब 1 किलोमीटर आगे चलकर पिकअप चालक वाहन को सडक से नीचे उतारकर वाहन को छोड़कर अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश की गयी मगर मालुमात नही चल सका पिकअप में रखी अवैध शराब 102 पेटी जप्त की जाकर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम की तलाश जारी है।
गठित टीमः
महेन्द्र कुमार हैडकानि 99 अरविन्द कुमार हैडकानि 55 सज्जन कुमार कानि 1367, प्रदीप कुमार कानि 1565, मंगलसिह कानि डीआर 679