Trending Now












बीकानेर,परिवादी विकास पुत्र चन्द्रप्रकाश जाति सेवक उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 रामदेव चौक नोखा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 08.03.2020 को 4.30 बजे दोपहर मे मै व साथ पृथ्वीसिंह, शान्तीलाल बोथरा एवं अजीतसिंह मेरी गाडी बोलेरो कैम्पर को लेकर शान्तीलाल को सोमानी अस्पताल में दिखाने ले जा रहे थे, हम जैसे ही ओमप्रकाश कोठारी के घर के पास पहुचे तो सामने से एक कैम्पर जिसमे में ड्राईवर सुरेश विश्नोई व उसके साथ गोविन्ददान, राहुल सेवक, रेवन्तसिंह व 7-8 अन्य व्यक्तियों ने मेरी गाडी को सामने से टक्कर मारी, सुरेश बिश्नोई व रेवन्तसिंह ने हाथो मे पेट्रोल से भरी बॉतल लेकर हमारे उपर पेट्रोल उडेल दिया तथा हम सभी को जान से मारने की नियत से सभी ने हम पर तिलियां जलाकर फेक दी, जिससे शान्तिलाल व अजीतसिंह गम्भीर रुप से झुलस गये तथा मेरे भी शरीर पर जगह-जगह जलने से घाव हो गये। इत्यादी रिपोर्ट हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था।

प्रफुल्ल कुमार आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, श्रीमती प्रीति चन्द्रा आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर व शेलैन्द्रसिंह इन्दौलिया आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धर पकड़ के अभियान के दौरान सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित आरोपीगण की तलाश हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दौरान प्रकरण में घटना के बाद से ही डेढ साल से फरार आरोपी अशोक सिंवर पुत्र पीराराम उर्फ बीराराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी भाटो का बास नोखा जिला बीकानेर को आज दिनांक 8.10.2021 को गिरफतार किया गया है। आरोपी से घटना के सम्बंध में अनुसंधान किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

प्रकरण में घटना के बाद मजरूब शान्तिलाल बोथरा तथा अजीत सिंह की दौराने ईलाज मृत्यू हो गई थी। जिसमे पुर्व मे घटना के मुख्य आरोपी 1. सुरेश उर्फ सुशिया उर्फ शिकारी पुत्र भंवर लाल जाति बिश्नोई निवासी माडिया हाल जोरावरपुरा नोखा जिला बीकानेर 2. गोविंद दान पुत्र नारायण दान जाति चारण निवासी बीकासर 3. राहुल सेवग पुत्र राजेन्द्र सेवग जाति सेवा निवासी राणाराव तालाब के पास, नोखा जिला बीकानेर 4. मोहन सिंह पुत्र जगमाल सिंह जाति राजपूत निवासी नोखा 5. सुभाष पुत्र रामधन जाति

बिश्नोई निवासी कूदसू हाल जम्भेश्वर चौक, वार्ड नंबर 05, नोखा व 6. रिछपाल उर्फ फौजी पुत्र रामधन जाति बिश्नोई निवासी उड़सर को गिरफतार किया जा चुका है। तथा आरोपीगण सुनील उर्फ सनी करीर पुत्र ओम प्रकाश जाति बिश्नोई निवासी कूदसू, बजरंग लाल पुत्र बनवारी लाल जाति बिश्नोई निवासी कूदसू व अशोक कुमार पुत्र बीराराम जाति जाट निवासी भाटों का बास, नोखा के फरार चल रहे थे। जिनमे से आरोपी अशोक सिंवर को आज श्री श्रवण कुमार कानि द्वारा स्वय की सूचना से दस्तयाब कर थाना पर लाकर पेश किया। जिसे गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

पुलिस टीम:- श्री ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी नोखा,  भोलाराम उप निरीक्षक श्री श्रवण कुमार कानि

Author