Trending Now












बीकानेर,श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल से मिला तथा उन्हें श्री लक्ष्मीनाथ पार्क एवं मन्दिर की समस्याओं के समाधान हेतु निवेदन किया।

शिष्टमण्डल ने जिला कलेक्टर को बताया कि वर्ष 2013 में सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर द्वारा नगर विकास न्यास को श्री लक्ष्मीनाथ पार्क हैण्डओवर किया गया था, तब पार्क में आठ कर्मचारी थे, तथा वर्तमान में केवल एक कर्मचारी है उन्होंने दो कर्मचारी लगाने, दूब काटने की मशीन तथा 300 मीटर पाईप दिलाने, बीकानेर के स्मारको पब्लिक पार्क इत्यादि की तरह श्री लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर की मुख्य दीवारों पर सुन्दर मोम लाईट व आर. जी. बी. लाईटे लगाने, मन्दिर में बद पडे सेल्फी पोईन्ट ” हे नाथ मैं आपको भूलू नहीं” तथा मन्दिर एवं पार्क परिसर में बंद पड़ी लाईटों को चालू कराने, पार्क परिसर में स्थित ओपन जिम में नई एक्सरसाईज मशीने लगाने एवं खराब मशीनों को ठीक कराने व चार नई साईकिल मशीने लगाने, बाल उद्यान में झूले लगाने, पार्क परिसर में स्थित दोनो फव्वारों का नियमित संचालन कराने, मन्दिर एवं पार्क परिसर में टूट पड़े टॉयलेट का पुर्ननिर्माण / मरम्मत कराने हेतु निवेदन किया ।

जिला कलेक्टर महोदय ने सहानुभूतिपूर्वक इन कार्यों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। शिष्ट मण्डल में श्रीरतन तम्बोली, अशोक कुमार जसमतिया, विनोद महात्मा इत्यादि सदस्य शामिल थे।

 

Author