Trending Now












बीकानेर सिन्धी सिपाही समाज के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ समेजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्य मंत्री जी को पत्र लिख कर बताया कि मुस्लिमो की नाराजगी दूर करने के लिए श्री मान अशोक गहलोत जी आप ने सीएम हाऊस 14सितम्बर को बीकानेर जिले के लोगों को बुलाया था मुख्य मंत्री जी आप ने अहसास भी किया वादा भी किया था, लेकिन जो बाते समस्याएं लोगो ने सुनाई एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी उनका समाधान नही निकला खाजूवाला छतरगढ को बीकानेर में रखने ,मुस्लिम समाज के विकास गठन सिन्धी सिपाही ,रंगरेज ,छींपा , अब्बासी , कुरेशी ,भिश्ती के बोर्ड बनाने आदि
52 साल बीत जाने के बाद भी वीर चक्र शहीद रफीक खान की उपेक्षा हुई है मुख्यमंत्री जी आप व शिक्षा मंत्री जी ने अफसोस जारी किया था कि ये कैसे ? अफसोस आज तक शहीद के नाम से कल्याण बोर्ड ,स्कूल ,कॉलेज , स्टेडियम , कालोनी , कल्चर सेंटर ,का नामकरण भूमि आवंटन करने की मांग की जो आज तक नहीं हुई ये दुर्भाव मुस्लिम शहीद के साथ । पूर्व वि सभा क्षेत्र के मुस्लिमो की सदा उपेक्षा हुई है।
ट्रैफिक पुलिस के सामने बनी सराय , कब्रिस्तान के विवाद हल करने, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र घनी आबादी मे मुस्लिमो को कमयूनिटी सेंटर छ्त्रावास , पीबीएम अस्पताल में या आसपास धर्मशाला के लिए भूमि आवंटन की बात रखी थी अंत में बीकानेर सात विधान सभा क्षेत्र में किसी एक मे टिकट देने के साथ आर पी एस सी में मनोनयन ,सता व संगठन में सम्मान आदि मांगो के ज्ञापन दिए थे उन पे कार्यवाही आदेश जारी नहीं किए जाने से मुस्लिमो में रोष व्याप्त है ।

Author