
बीकानेर,जिला प्रशासन द्वारा हर माह जनसुनवाई की जाती है लेकिन व्यक्तिगत कार्य तो छोड़ो आम नागरिक की समस्याओं का समाधान भी नहीं होता, केवल औपचारिकता भर निभाई जा रही है । रानी बाजार चौराहे पर टूटी सड़क, बने हुए गढढे व सीवर चेम्बर की समस्या आज की नहीं है, बल्कि 8 माह से अधिक समय हो गया है । मानसून के बाद सड़को की मरम्मत होने के समाचार आए लेकिन इस रोड के गढढे वैसे ही पड़े है । 20 फरवरी को रानी बाजार मोहल्ला समिति की ओर से इस समस्या से रूबरू करवाया गया तब कहा गया कि एस्टिेमेट बन गया है व जल्द ही कार्य हो जाएगा । दो माह बाद भी आज की जनसुनवाई में आवेदन लगाया, तीन घंटे के इंतजार के बाद भी नंबर ना आने के कारण आवेदन छोड़कर ही आना पड़ा । यदि बजट की समस्या है तो निगम के पास जो संसाधन है उनसे तत्काल कुछ समस्या कम हो सकती है लेकिन निगम प्रशासन बजट व एस्टिमेट में ही उलझा है । यदि जेसीबी मशीन से चौराहे पर जमा मलबे को समतल करके रोलर चलवा दे तो आधी समस्या तो दूर हो ही जाती है व सीवर चेम्बर को ठीक करने में भी किसी बजट की आवश्यकता महसूस नहीं होती । इसी प्रकार दो माह पूर्व डाक बंगले के पीछे व हनुमान गली के सीवर चेम्बर के ढक्कन लगवाने व सुधरवाने हेतु भी आवेदन किया लेकिन दोनो समस्या दो माह बार भी जस की तस है । आर के शर्मा