Trending Now




बीकानेर,सचिन पायलट की विधानसभा चुनाव से दस माह पहले की नागोर, बीकानेर और पीलीबंगा की यात्रा से पायलट समर्थक नेता उभर कर सामने आए हैं। वहीं अशोक गहलोत समर्थक नेताओं ने कमोबेश दूरी बनाकर रखी। इस यात्रा के कई मायने हैं। अगले चुनाव में इसके परिणाम भी अवश्यमेव आने ही है। बीकानेर पश्चिमी से राज कुमार किराडू और बीकानेर पूर्व से गजेंद्र सिंह सांखला पायलट के नजदीकी लोगों में शुमार रहे। पायलट इस यात्रा के दौरान संयत दिखाई दिए। कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने, किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेने, युवाओ में नई ऊर्जा का संचार, पार्टी को एकजुट होने का संदेश दे रहे हैं। अगले चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हाथ से हाथ जोड़ने के लिए वातावरण बनाया जा रहा है। पेपर लीक मामले में दलालों को नहीं सरगनाओं को पकड़ने की बात कहकर युवाओं के मन को जीतने की कोशिश में हैं। वैसे वे पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस के चेहरे टटोल रहे हैं। बीकानेर यात्रा में राज कुमार किराडू, गजेंद्र सिंह सांखला के अलावा, वीरेंद्र बेनीवाल, रेवंत राम पंवार, राजेंद्र मुड़, रिद्धि करण सेठिया, सुशीला सीवर, अरुण व्यास, श्याम सिंह भाटी, सलीम समेत बड़ी संख्या में युवाओं का जोश दिखा। पायलट इस यात्रा से कल्ला समर्थक और अशोक गहलोत के प्यादों ने दूरी रखी। पायलट की बीकानेर यात्रा के दौरान भले ही गहलोत पायलट के बीच खींचतान की बयानबाजी नहीं हुई हो समर्थक और विरोधियों की दूरियां कायम रही। पूरी यात्रा में पायलट अपना जनाधार बढ़ाते नजर आए। युवाओं ने सिर आखों पर बिठाया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर सचिन पायलट पश्चिमी राजस्थान से समर्थन जुटाकर गए हैं। इसका कांग्रेस को तो फायदा मिलेगा ही। खुद पायलट की भी जनता में साख बढ़ेगी।

Author