
बीकानेर,-काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सवाई माधोपुर पहुंची। सड़क मार्ग से उनका काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सवाई माधोपुर की सड़कों पर हो करके गुजरा। जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एसपी राजेश सिंह के नेतृत्व में की गई । दर्जनों गाड़ियों का काफिला एक साथ जब सवाई माधोपुर होते हुए रणथंभौर से होकर गुजरा तब यातायात को भी एक तरफा ही रोका गया। प्रियंका गांधी वाड्रा अपने निजी यात्रा के दौरान रणथंभौर पहुंची । रणथंभौर के शेर बाघ होटल पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा का होटल मैनेजमेंट की तरफ से भव्य रूप में स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा रणथंबोर के होटल शेर बाघ में तीन दिवस तक रहेगी । वहीं इस दौरान उनका रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है।