Trending Now




बीकानेर,ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी कई पदाधिकारियों ने बीकानेर में 3 मार्च को रेलवे प्रेक्षागृह में काम अनिल व्यास का भव्य अभिनंदन किया। व्यास की सेवानिवृत्ति अवसर पर उनकी सेवाओं को सराहा गया। इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन नई दिल्ली के महासचिव कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में दो टूक कहा – रेल का निजीकरण बर्दाश्त नहीं। नई पेंशन नीति भी स्वीकार्य नहीं है। कामरेड मिश्रा का स्पष्ट कहना था कि उनका संगठन जनता की परेशानियों और सुविधाओं को देखते हुए कर्मचारियों संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर पर संघर्ष करता रहा है और करता रहेगा। लेकिन रेल का निजीकरण ऐसा मुद्दा है जिस में बहुत से बिंदु संरक्षा से भी जुड़े हुए हैं और यह देश के श्रमिक वर्ग की अस्मिता एवं देश की आर्थिक नीति के लिए भी एक बड़ा प्रश्न है। इसे लेकर हम जन सहयोग से संघर्ष करेंगे। इसके लिए एक समिति भी बनाई जा रही है जिसमें डॉक्टर इंजीनियर बुद्धिजीवी वर्ग स्टूडेंट आम आदमी सभी वर्गों के लोग शामिल किए जाएंगे।काम मिश्रा ने बढ़ती रेलसेवाओं और घटते कर्मचारियों संबंधित समस्याओं को भी रेखांकित किया। मशीनीयुग में भी मानव श्रम की महत्ता बताई। प्रेसवार्ता में कामरेड अनिल व्यास, काम मनोज बिस्सा सहित पदाधिकारी सदस्य साक्षी रहे। कॉम शिव गोपाल मिश्रा महासचिव ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन न्यू दिल्ली के सान्निध्य में इसी दिन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर की मंडल कार्यकारिणी की रेलवे क्लब में सभा रखी गई। इस सभा मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन जयपुर के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर के साथ अजमेर ,जोधपुर, जयपुर के मंडल सचिव एवं बीकानेर मंडल के अन्य ब्रांच के पदाधिकारी भी मौजूद रहे । कॉम प्रमोद यादव मंडल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर ने कर्मचारियों को मीटिंग कर इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस मंडल अधिवेशन में बीकानेर मंडल की सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भटिंडा, सिरसा, हिसार, सादुलपुर, रतनगढ़, चुरू बीकानेर, लालग़ढ़ की सभी ब्राँच के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

Author