Trending Now




बीकानेर,बीकानेर में जमीन की रजिस्ट्री का काम आसान करने के लिए जल्द ही नया उप निबंधक कार्यालय खुलेगा. यह जिले का चौथा एसआर कार्यालय होगा जिसमें पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर प्रबंधन और सारा काम होगा।

प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों सहित 10 नए उप पंजीयक कार्यालय खोले जाएंगे। इनमें बीकानेर संभागीय मुख्यालय भी शामिल है जहां चौथा एसआर कार्यालय खुलेगा। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। नया एसआर कार्यालय एक पासपोर्ट कार्यालय मॉडल पर कार्य करेगा जहां उप-रजिस्ट्रार और रिकॉर्ड-कीपर की पोस्टिंग सरकार द्वारा की जाएगी और अन्य कर्मचारी और प्रबंधन निजी होंगे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक ही दिन में आम आदमी को रजिस्ट्री सौंप दी जाएगी। कार्यालय में प्रतीक्षालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी होंगी।

रजिस्ट्रेशन और डीएलसी रेट की प्रक्रिया आसान होगी

दस्तावेजों का पंजीकरण
स्टाम्प विक्रेताओं का निरीक्षण और लाइसेंसिंग
कालाबाजारी और स्टांप ड्यूटी की चोरी बंद करें
नई डीएलसी दर ऑफर
रजिस्ट्री के लिए मौके पर निरीक्षण

कोर्ट परिसर के आसपास होगा कार्यालय : डीआईजी स्टांप यशपाल आहूजा के पास यूआईटी सचिव का प्रभार भी है। इसलिए एसआर कार्यालय के लिए जल्द ही शासकीय भूमि का निर्धारण किया जाएगा। आमजन की सुविधा के लिए न्यायालय परिसर के आसपास जगह तलाशी जा रही है।

Author