Trending Now

बीकानेर:शिक्षा विभाग द्वारा बिना टीसी के दूसरे विद्यालय मे प्रेवश देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । इसको लेकर स्कूल संचालकों में रोष व्यपात है । इसी को लेकर आज प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालकों ने आज बीकानेर के शिक्षा निदेशालय के आगे राज्य सरकार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध प्रदर्षन किया। इस दौरन बड़ी संख्या में प्रदेशभर से निजी स्कूल के संचालक मौजूद रहे । इससे पहले स्कूल संचालकों ने रैली निकालकर अपना रोष प्रकट किया । प्रदर्शन कर रहे निजी स्कूल के संचालकों का कहना है कि 7 जुलाई को शिक्षा विभाग ने प्रवेश को लेकर एक आदेश जारी किया था । जिसमे विद्यालय में बिना किसी डॉक्यूमेंट के प्रवेश दे सकते है । इस आदेश के चलते निजी स्कूलों में रोष व्याप्त है । इस आदेश से स्कूल संचालक व अभिभावकों को लड़ाने का काम किया है । इसलिए हमारी मांग है कि इस आदेश को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए अगर समय रहते इस आदेश को वापस रद्द नही किया तो निजी स्कूल के संचालक उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिमेवारी राज्य सरकार की होगी ।

Author