 
                









बीकानेर,प्राइवेट बसों के खिलाफ मनमाने चालान काटने सहित प्राइवेट बसों के खिलाफ परिवहन विभाग की सख्ती के विरोध में निजी बस संचालक एकजुट हो गये है और उन्होंने बसों का चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। यह चक्काजाम आज रात 12 बजे से शुरू होगा। इसको लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बंद से पहले आज जिला कलेक्टर और जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया।एसोसिएशन के अध्यक्ष समुंद्र सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग ने निजी बसों पर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है।। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर हुए बस अग्निकांड के बाद विभाग ने सुरक्षा के नाम पर निजी बसों की लगातार चेकिंग और सीजिंग अभियान चला रखा है। परिवहन विभाग मनमाने तरीके से बसों को जब्त कर रहा है और बिना उचित कारण चालान काटे जा रहे हैं। और जगह-जगह रोककर परेशान किया जा रहा है। इसके खिलाफ राज्यव्यापी आन्दोलन किया जा रहा है। इसी के समर्थन में शुक्रवार रात बारह बजे बाद कोई भी बस नहीं चलेगी। इससे बीकानेर से जयपुर,जोधपुर,अहमदाबाद,दिल्ली,जैसलमेर सहित देश व प्रदेश के अनेक जिलों के लिए बसों का संचालन नहीं होगा। आज देर रात तक आने के बाद बसों को प्राइवेट ऑपरेटर अपने अपने डिपो में रखेंगे। बताया जा रहा है कि बीकानेर से हर रोज दो सौ से ज्यादा प्राइवेट बसों का संचालन होता है। इन स्लीपर बसों में प्रत्येक में चालीस से ज्यादा यात्रियों को बैठने का व सोने का स्थान मिलता है। एक अनुमान के मुताबिक हर रोज एक हजार से ज्यादा यात्री इन बसों से आना जाना करते हैं।लगातार हो रही कार्रवाई का असर यात्रियों पर भी दिखने लगा है। कई यात्री अब निजी बसों में सफर करने से हिचक रहे हैं। इस घटना के बाद यात्रियों में डर बैठ गया है कि कहीं रास्ते में उनकी बस भी रोक न ली जाए।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        