Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा के स्वागत का सिलसिला लगातार जारी है। उनके प्राचार्य बनने के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक संगठन और समाजसेवी उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजसेवी शिवदान सिंह और खत्री मोदी समाज के प्रमुख सदस्यों ने डॉ. वर्मा का हार्दिक स्वागत किया।
स्वागत समारोह में खत्री मोदी समाज से जी.एस. खत्री, ईश्वर दयाल मोदी, डॉ. देवेंद्र खत्री, डॉ. मोहित, डॉ. एल.के. कपिल, अशोक खेमानी, दिनेश मोदी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर समाजसेवी शिवदान सिंह ने कहा कि डॉ. सुरेंद्र वर्मा एक कुशल चिकित्सक होने के साथ-साथ एक सक्षम प्रशासक भी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. वर्मा के नेतृत्व में बीकानेर के चिकित्सा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे और मेडिकल कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Author