Trending Now












बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने सोमवार सुबह सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में दर्द निवारक क्लिनिक का उद्गाटन किया। एसएसबी अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन ने बताया कि पेन मैनेजमेंट सेवाओं के अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को एसएसबी ओपीडी के कमरा नं. 1 में डॉ. यूनुस खिलजी द्वारा पेन क्लिनिक का संचालन किया जाएगा, इसके अतिरिक्त प्रत्येक बुधवार को डॉ. खिलजी द्वारा इंटरवेन्शनल पेन ऑपरेशन डे रखा गया है। प्राचार्य डॉ. सोनी के निर्देशानुसार डॉ. खिलजी प्रत्येक शुक्रवार को आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर स्थिति पेलिएटीव विभाग में अपनी ओपीडी सेवाएं प्रदान करेगें।
उल्लेखनीय है कि डॉ. यूनुस खिलजी ने हाल ही में लंदन से एडवांस पेन मैनेजमेंट एवं न्यूरोमॉड्यूलेशन में फेलोशिप हासिल की है ये डिग्री हासिल करने वाले डॉ. खिलजी राजस्थान के प्रथम व्यक्ति है।
डॉ. यूनुस खिलजी ने बताया की इस क्लिनिक में पुराने दर्द से पीडीत रोगी जैसे स्लिप डिस्क, कमर दर्द, गर्दन, सभी प्रकार के जोड़ो के दर्द से पीडीत रोगी, ट्राईजेमिनल न्यूरालजिया, साइटिका सहित अन्य नर्व पेन, विसरल पेन जैसे पूराने पेट के दर्द, फ्रोजन सोल्डर एवं कैंसर रोग से होने वाले दर्द से पीडीत रोगी लाभ प्राप्त कर सकते है। इस विभाग में दर्द का उपचार मुख्य रूप से इंटरवेशनल पेन प्रोसिजर मिनिमल इन्वेजिव पद्धति से किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. अनिता पारीक, डॉ. अजय श्रीवास्तव, एसएसबी कॉडिनेटर डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. इन्द्रपुरी, डॉ. सचिन बांठिया, नर्सिंग अधीक्षक शशिकला जोशी, मनोज पांडे सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Author