Trending Now












बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर मे पिछले महिने 25 दिसम्बर को आयोजित हुए 32 वें बैच मिट कार्यक्रम के तहत तहत अध्ययनरत रहे पूर्व डॉक्टर्स ने निर्णय लिया था की अध्ययन सामग्री के अभाव में एसपीएमसी में पढ़ने वाला कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित नहीं रहे। इसी क्रम में आज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा कॉलेज के 11 जरूरतमंद स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम से जुड़ी पुस्तकें भेंट की गयी, डॉ. सोनी ने बताया की मुहिम मे अब तक 67 बच्चे लाभान्वित हो चुकें है। इस अवसर पर डॉ. नवल गुप्ता ने कहा कि यह क्रम निरंतर जारी रहेगा, निःशुल्क पुस्तकें प्राप्त करने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारिक एवं डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. मोहन सिंह, डॉ. अभिषेक बिन्नानी आदि उपस्थित रहे।

Author