Trending Now




बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के एनिस्थिसिया विभाग के सह आचार्च डॉ. यूनुस खिलजी द्वारा वर्ष 2022 से 2023 के दौरान फैलो ऑफ फैकल्टी ऑफ पैन मेडिसिन रॉयल कॉलेज ऑफ एनेस्थेटिस्ट (एफएफपीएमआरसीए) लंदन तथा पीजी सर्टिफिकेट इन न्यूरो मॉड्युलेशन डिग्री लेकर वापिस बीकानेर लोटने पर प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने डॉ. खिलजी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। डॉ. सोनी ने बताया कि डॉ. यूनुस प्रदेश के प्रथम व्यक्ति है जिन्होनें एफएफपीएमआरसीए की डिग्री हासिल की है वहीं पीजी सर्टिफिकेट इन न्यूरो मॉड्युलेशन डिग्री हासिल करने वाले भारत के प्रथम व्यक्ति है । डॉ. यूनुस की इन डिग्रीयों का लाभ बीकानेर के ऐसे मरीजों को मिलेगा जो गंभीर दर्द से पीडीत रहते है और दवाईयों के बाद भी जिनकों दर्द से राहत नहीं मिलता। डॉ. युनूस ने बताया कि ऐसे मरीजों का उपचार इंटरवेशनल पैन मैनेजमेंट के अंतर्गत विभिन्न तकनीकों द्वारा किया जा सकता है।

Author