Trending Now












बीकानेर.पीबीएम अस्पताल में ऑडिट के बाद निकला अनियमितताओं का जिन्न पूरे परिसर को दहला रहा है। ऑडिट रिपोर्ट में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं।

एसीबी के मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने की खबर आम हो जाने के बाद एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने पीबीएम अधीक्षक से अनियमितताओं के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। वहीं दूसरी ओर पीबीएम प्रशासन में लगभग एक दशक के सामान और कमी-ज्यादा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कर्मचारियों को सर्दी से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट सिहरन पैदा कर रही है।

यहां-यहां मिली इतने सामान की अधिकता

पीबीएम अस्पताल की ऑडिट रिपोर्ट में पिछले सात साल में ही 11 करोड़ 20 लाख 52 हजार 180 रुपए की सामग्री अधिक पाई गई, जिनका कहीं कोई रेकार्ड नहीं मिला। कैंसर सर्जिकल आइसीयू में 12 लाख 12 हजार, न्यू कोविड अस्पताल एमसीएच में नौ लाख 66 हजार, बच्चा आपातकालीन 62 हजार 300, बच्चा राठी वार्ड में 60 हजार 200, मेडिसिन आइसीयू वार्ड में 79 हजार 330, स्किन डेंटल वार्ड में दो लाख 75 हजार, मलेरिया रिसर्च सेंटर में 10 लाख 50 हजार, केन्द्रीय प्रयोगशाला में 2 लाख 32 हजार 100, कार्डियोलॉजी ऑक्सीजन सिलेंडर पंजिका में दस लाख 65 हजार 200 रुपए, कैथलैब में 4 लाख 75 हजार 800, प्रशासनिक भवन स्थायी पंजिका में 16 लाख 45 हजार 200 रुपए के सामान की अधिकता पाई गई। ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई गई है।

68 लाख का सामान मिला कम

ऑडिट रिपोर्ट में पीबीएम वार्ड, आइसीयू, ओटी, डब्ल्यू कॉटेज, यूरोलॉजी मेल वार्ड लिलेन, बर्न यूनिड वार्ड, न्यू कोविड अस्पताल एमसीएच, एचआरएमसी पोस्ट सीटीवीएस वार्ड, ट्रोमा सेंटर आइसीयू, ट्रोमा पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, ट्रोमा आपातकालीन, ट्रोमा एचओडी रूम, मेडिसिन आइसीयू वार्ड, बच्चा हॉस्पिटल थैलिसिमिया वार्ड, सीजनल वार्ड, आइ वार्ड, ईएमडी स्थायी सामग्री सहित अन्य विभागों में हजारों रुपए का सामान कम पाया गया है।

तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी

ऑडिट रिपोर्ट अभी तक मिली नहीं है। ऑडिट रिपोर्ट में अनियमिताएं पाए जाने संबंधी जानकारी मिलने पर पीबीएम अस्पताल अधीक्षक से उक्त मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। डॉ. गुंजन सोनी,प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज

Author