












बीकानेर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस (PMSMA) सत्र का आयोजन इस बार अवकाश के चलते सोमवार 19 जनवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा उन्हें गर्भावस्था के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान होने वाले जोखिमों को कम करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किया जाता है। 18 जनवरी को राजकीय अवकाश होने के कारण यह सत्र आगामी कार्य दिवस सोमवार 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व एवं सुरक्षित प्रसव से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
आरसीएचओ डॉ. कल्पना डांगी ने बताया कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, तापमान, हृदय स्पंदन सहित प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की जाएगी। साथ ही पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की एलएमपी तिथि के अनुसार द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली महिलाओं को मॉ वाउचर योजना के अंतर्गत निशुल्क सोनोग्राफी हेतु कूपन वितरित किए जाएंगे, जिससे वे विभाग द्वारा अधिकृत किसी भी निजी सोनोग्राफी केंद्र पर निशुल्क जांच करवा सकें।
उन्होंने बताया कि जिन गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर 10 ग्राम से कम पाया जाएगा, उन्हें एफसीएम इंजेक्शन लगाया जाएगा तथा उनकी ऑनलाइन लाइन लिस्टिंग भी सुनिश्चित की जाएगी।
