बीकानेर, जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य से 7 से 21 फरवरी तक आवास पखवाड़ा मनाया गया। आवास पखवाड़े में स्वीकृत आवासों को तय समय पर पूरा करवाने, समय पर किश्त जारी कराने तथा गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाने के उद्देश्य से कार्यवाही की गई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक कुल स्वीकृत 49 हजार 81 आवासों के विरूद्ध 7 फरवरी 2022 तक 46 हजार 281 आवास पूर्ण कर लिये गये थे। पखवाड़े के प्रारम्भ में 2 हजार 800 आवास अपूर्ण थे व पखवाडे के दौरान 1 हजार 847 अपूर्ण आवासों को पुनः प्रगतिरत करवाया गया, जो कि लक्ष्य का 65.96 प्रतिशत है। साथ ही अपूर्ण आवासों में से 334 आवासों को पूर्ण करवाया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अपूर्ण आवासों की संख्या 2 हजार 466 है, जिनमें से 266 ओरण व गोचर भूमि में स्वीकृत आवास भी सम्मलित हैं। अपूर्ण आवासों का केवल 5 प्रतिशत है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान कुल 1 हजार 99 को द्वितीय किश्त का भुगतान किया जाना था, जिनमें से 255 को भुगतान कर दिया गया जो कि लक्ष्य का 23.20 प्रतिशत हैै। इसी प्रकार पखवाड़े के दौरान कुल 1 हजार 345 को तृतीय किश्त का भुगतान किया जाना था, जिनमें से 311 को तृतीय किश्त का भुगतान किया गया जो कि लक्ष्य का 23.12 प्रतिशत है।
पखवाड़े के दौरान कनिष्ठ तकनीकी सहायकों द्वारा 573 आवासों का लेआउट दिया गया।
जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता धीरसिंह गोदारा ने बताया कि वर्ष 2021-22 के दौरान आवंटित लक्ष्य 16 हजार 345 के विरूद्ध 7 फरवरी 2022 तक कुल 15 हजार 711 स्वीकृतियां जारी की गई थी। पखवाड़े के प्रारम्भ में 634 स्वीकृतियां बकाया थी, जिनके विरूद्ध पखवाड़े के दौरान 235 स्वीकृतियां जारी की गई, जो कि लक्ष्य का 37.07 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 399 स्वीकृतियां शेष हैं, जो तकनीकी व अन्य कारण से बकाया है। पखवाड़े के दौरान 983 को प्रथम किश्त का भुगतान किया जाना था, जिनमें से 557 को भुगतान कर दिया गया, जो कि लक्ष्य का 56.66 प्रतिशत है। इसी प्रकार 11 हजार 628 को द्वितीय किश्त का भुगतान किया जाना था, जिनमें से 3 हजार 947 को द्वितीय किश्त का भुगतान किया गया, जो कि लक्ष्य का 33.94 प्रतिशत है तथा 2 हजार 70 को तृतीय किश्त का भुगतान किया जाना था जिनमें से 127 को तृतीय किश्त का भुगतान किया गया, जो कि लक्ष्य का 6.13 प्रतिशत है। पखवाडे के दौरान कनिष्ठ तकनीकी सहायकों द्वारा 1 हजार 198 आवासों का लेआउट दिया गया।