Trending Now




बीकानेर,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार बेरोजगारों के लिए कुछ ना कुछ नया करने में लगी रहती है। नया भी कुछ ऐसा की ताकी देश के युवओं को रोजगार मिल सके और वो स्वावलंबी बन सके।

ऐसे में आज एक बार फिर प्रधानमंत्री देश के युवाओं को रोजगार मेले के तहत नौकरी देने जा रहे है।

आपकों बता दे की प्रधानमंत्री देश के 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौपें। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोदी सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया

देश भर में गुरुवार को रोजगार मेला लगाया जा रहा है। ये रोजगार मेला देश भर के 45 शहरों में लगाया गया है। बीकानेर के रेलवे ऑडिटोरियम मे ये मेला लगाया गया।
इस मेले मे कुल 1652 युवाओ को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगें। इसमें
22 नियुक्ति पत्र विभिन्न बैंको, पोस्ट ऑफिस तथा अन्य केंद्रीय विभाग से सम्बंधित नियुक्ति पत्र शामिल हैं। आज अकेले रेलवे ने 1630 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। देश भर में 71341 नियुक्ति पत्र जारी किए गए।
बीकानेर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कुछ युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से बीकानेर के कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि अभी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, क्योंकि देश को आजाद हुए 75 साल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सपना संजोया है, वर्ष 2047 में जब आजादी के 100 साल मना रहे होंगे, तब तक हमारा देश सम्पूर्ण विकसित हो चुका होगा। हालांकि तब तक हम रहें ना रहे लेकिन जिन युवाओ को आज नियुक्ति मिली है, वे मौजूद होंगे। हो सकता है वे प्रमोशन लेकर अफसर बन जाएं, लेकिन वे विकसित भारत के साक्षी होंगे। कार्यक्रम में कुछ लोगों को मेघवाल ने नियुक्ति पत्र दिए, कुछ को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र भेजे गए।

Author