Trending Now




जयपुर में अश्विनी वैष्णव रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार एवं रामचरण बोहरा, सांसद, जयपुर रहेंगे उपस्थित*

नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री दिनांक 22.10.2022 को रोजगार मेला की शुरूआत करेंगे। रोजगार मेला के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति देने के अभियान की शुरूआत की जायेगी। रोजगार मेला के प्रथम चरण में 75000 नवनियुक्त अभ्यार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री संवाद करेंगे तथा इस अवसर पर अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा प्रथम चरण में रेलवे, डाक, गृह, राजस्व, रक्षा, वित्त व श्रम और रोजगार विभागों में 75,000 युवाओं को नियुक्ति प्रदान की जा रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिनांक 22.10.2022 को 11ः00 बजे वर्चुअल आधार पर आयोजित होने वाले समारोह में विभिन्न विभागों में नव नियुक्त होने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे व उनसे संवाद करेंगे। इस समारोह में देश से 50 लोकेशन जुड़ेंगी, जिनमें जयपुर भी सम्मिलित है। गणपति नगर, जयपुर में आयोजित समारोह में श्री अश्विनीवैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार एवं श्री रामचरण बोहरा, माननीय सांसद, जयपुर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित डाक, गृह, राजस्व, रक्षा, वित्त व श्रम और रोजगार विभागों के उच्चाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जयपुर स्टेशन पर केन्द्र सरकार विभागों के लगभग 450 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

भारत सरकार द्वारा विभागो में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विशेष पहल की जा रही है। देश में नई भर्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में की जायेगी। इनमें विभिन्न स्तरों ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं जिनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, र्क्लक, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, मल्टी टास्किंग स्टॉफ इत्यादि सम्मिलित हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं के स्तर पर/यूपीएससी/एसएससी/रेलवे भर्ती बोर्ड इत्यादि एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। भर्तियों में पारदर्शिता और सुगमता के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है।

Author