
बीकानेर,भाजपा शहर बीकानेर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबुद्धजन संवाद गोष्ठी का आयोजन वृंदावन होटल में आयोजित हुई ।
जिसमें मुख्य वक्ता अर्जुनराम मेघवाल ने संवाद गोष्ठी में प्रबुद्धजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन देश और समाज की सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। बचपन से ही साधारण परिवार से निकलकर सामाजिक कार्यों से जुड़े मोदी जी ने संगठन के कार्यकर्ता के रूप में अपना जीवन शुरू किया। संघ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने वर्षों तक जनसेवा की और आज़ादी के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देश को नई दिशा देने का कार्य किया।
मेघवाल ने बताया कि नरेंद्र मोदी का राजनैतिक सफर गुजरात के मुख्यमंत्री पद से शुरू होकर देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुँचा। उनके कार्यकाल में गरीब कल्याण योजनाएँ, किसानों के लिए ऐतिहासिक सुधार, महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने जैसे अनेक कार्य हुए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र के साथ देश को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और जनकल्याण को समर्पित रहा है, और आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी।
अर्जुनराम मेघवाल ने पहली बार नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के समय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई का जिक्र भी किया ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने विकसित भारत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से विकसित भारत की ओर अग्रसर है।
आत्मनिर्भरता, नवाचार और सबका साथ लेकर भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है।
संवाद गोष्ठी में संभाग कार्यक्रम संयोजक काशीराम गोदारा, विधायक सिद्धि कुमारी, पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला अधिक सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला ने किया
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक सुरेश भसीन, सह संयोजक मुकेश ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, गोपाल गहलोत, अखिलेश प्रताप सिंह, विजय आचार्य, नारायण चोपड़ा, मुमताज अली भाटी, देव किशन मारु, जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा, मोहन सुराणा, संपत पारीक, जुगल राठी, पुखराज चोपड़ा, द्वारका पचीसिया, कर्नल हेमसिंह, जयचंद दफ्तरी, सोहन लाल बेद, हंसराज डागा, जतनलाल दुगड़, किरण सिंह, भेरूदान पुगलिया, नरेश मितल, सुरेश जोशी, सुंदरलाल सोनी, माणक चंद डागा, कैलाश चंद गोलछा, भवानी जाजड़ा, मंजू बेद, सुरेश चावला, इंद्रचंद सेठिया, भंवरलाल चांडक, सी बी जोशी, डॉ नीलम जैन ।
जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, मोतीलाल हर्ष, सरिता नाहटा,
जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, सुनीता हटीला, रामचंद्र सोनी, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल,
सोशल मीडिया संयोजक चंद्रप्रकाश गहलोत, सह संयोजक मंजुषा भास्कर,
आई टी सेल संयोजक सुशील आचार्य,
कार्यालय मंत्री चोरूलाल सुथार, सह कार्यालय मंत्री रघुवीर प्रजापत, राम कुमार व्यास,
मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, मुकेश सैनी, देवरूप सिंह, धर्मपाल डूडी, नरेंद्र सिंह आबड़सर,
प्रेम गहलोत, आशा आचार्य, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, कपिल शर्मा, श्याम सुंदर चौधरी, गोकल जोशी, आनंद सिंह, शिखर डागा, दीपक यादव, मधुरिमा सिंह, मीना आसोफा, सुषमा बिस्सा, सुधा आचार्य, सुमन जैन, अनुराधा आचार्य, तारा सोनी, राधा खत्री, भानु आनंद, राजश्री कच्छावा, चांद कंवर शेखावत, स्वाति छाजेड़, सुमन जोशी, सरिता आंचलिया, मनीष बाफना, शिव पडिहार, रामदयाल पंचारिया, भंवर साहू, सुभाष वाल्मिकी, निशांत गौड़, नर्सिंग सेवग, कमल आचार्य, दीनदयाल सोनी, अंकुश चोपड़ा, अंकित तंवर, जीवराज गहलोत, सुखराम दावा, संजय गुप्ता, पुखराज स्वामी, मुल्तान बेद, अरुण जैन, मुकेश बन, मघाराम नाई, गंगाबिशन बिश्नोई, अशोक सैन, किशन शर्मा, सहित प्रबुद्धजन ओर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।