Trending Now




बीकानेर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 20 जनवरी, 2022 को साढ़े दस बजे ब्रह्माकुमारीज के डायमंड हॉल, शांतिवन, आबू रोड में आयोजित ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर‘ प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय उद्घाटन ऑनलाइन द्वारा करेंगे। यह प्रोजेक्ट ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय, माउंट आबू एवं भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस महोत्सव को ब्रह्माकुमारीज के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के 53वें अव्यक्त आरोहण के अवसर पर लॉन्च किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आमंत्रित सेवाभावी नागरिकों के समक्ष सार्दुल गंज स्थित क्षेत्रीय केन्द्र में करोना के नियम की पालना करते हुए किया जाएगा।

संभाग प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि प्रधानमंत्री पूरे वर्षभर चलने वाले इन कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगेः 1. मेरा भारत – स्वस्थ भारत 2. ‘आत्मनिर्भर किसान’ अभियान 3. महिलाएं दृ नए भारत की ध्वजवाहक। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी अगले 12 महीनों में होने वाले अन्य कार्यक्रमों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें मुख्य हैंः 1. ‘शांति की शक्ति’ युवा प्रदर्शनी बस अभियान 2. ‘अनदेखा भारत’ दृ भारत के विरासत स्थलों के लिए साइकिल रैली 3. ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ और सड़क सुरक्षा – मोटर बाइक अभियान 4. स्वच्छ भारत अभियान। प्रधानमंत्री जी, इस महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्रैमी अवार्ड विनर रिकी केज द्वारा बनाये हुए म्यूजिक एल्बम को भी रिलीज करेंगे।
इस अवसर पर भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री माननीय श्री जी. किशन रेड्डी जी शुभ प्रेरणा देंगे और राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्रा जी आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देंगे। इस महोत्सव को गुजरात के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी संबोधित करेंगे। न्यूयार्क से ब्रह्माकुमारी संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी जी इस महोत्सव में देश-विदेश से जुड़े हुए सभी भाई-बहनों को ईश्वरीय सन्देश देकर राजयोग की अनुभूति कराएंगी। यह महोत्सव ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी रतन मोहिनी जी के सानिध्य में होगा।
बी.के.रजनी

Author