
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ किया।
यह पहल 37,000 करोड़ रुपये की लागत से 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों की स्थापना के साथ की जा रही है। इनमें से 92,600 से अधिक टावर पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं, जो भविष्य में 5G में अपग्रेड किए जा सकेंगे। यह स्वदेशी तकनीक तेजस नेटवर्क, सी-डॉट (C-DOT) और टीसीएस (TCS) के सहयोग से विकसित की गई है।
बीकानेर जिले में बड़ी उपलब्धि
बीएसएनएल बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबंधक ओ.पी. खत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक वर्चुअल लोकार्पण के अंतर्गत बीकानेर जिले की पूगल तहसील की पंचायत 2D KD से इस स्वदेशी 4G सेवा की शुरुआत की गई।
बीकानेर जिले में कुल 540 साइट्स पर बीएसएनएल ने अपने स्वदेशी 4G टावर स्थापित किए हैं, जिनमें 58 सैचुरेशन साइट्स भी शामिल हैं। इनमें से 4 टावर अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र (बॉर्डर एरिया) में लगाए गए हैं, जहाँ अब तक किसी भी अन्य सेवा प्रदाता का नेटवर्क उपलब्ध नहीं था। इस कदम से सीमा क्षेत्र के दूरस्थ गाँवों में भी निर्बाध मोबाइल नेटवर्क और डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम
इस परियोजना से बीकानेर सहित देश के 26,700 असंबद्ध गाँव डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे। ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब ई-गवर्नेंस सेवाओं, डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन और अन्य नागरिक-केंद्रित सुविधाओं तक आसानी से पहुँच मिलेगी।
बीएसएनएल के रजत जयंती वर्ष पर यह उपलब्धि भारत को उन चुनिंदा पाँच देशों की सूची में शामिल करती है, जिन्होंने पूरी तरह स्वदेशी दूरसंचार तकनीक विकसित कर उसे लागू किया है।