
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर को अनेक सौगातें दी। इनमें बीकानेर-दिल्ली कैन्ट वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे खास रही। प्रधानमंत्री ने जैसे ही वर्चुअल मोड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर मौजूद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खड़े होकर इसका स्वागत किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने बीकानेर को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है। केन्दीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जी ने बताया कि बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच वन्दे भारत ट्रेन के संचालन से बीकानेर के यात्रियों एवं व्यापारियों को विशेष लाभ होगा। ये एक दिन में बीकानेर से रवाना होकर दिल्ली जाकर उसी दिन लौट सकते हैं। इस ट्रेन के चलने से बीकानेर भारत की राजधानी दिल्ली से तीव्रता से जुड़ने के साथ ही शेखावाटी व हरियाणा के क्षेत्रों को भी जोड़ेगी।
वन्दे भारत ट्रेन पूर्णतया स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। वन्दे भारत ट्रेन बीकानेर के अलावा श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ और गुड़गांव क्षेत्र के यात्रियों को भी सुगम और तीव्र रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से दिल्ली कैंट की 448 किलोमीटर की दूरी लगभग 6 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन बीकानेर से सुबह चलेगी और यहां से जाने वाला व्यक्ति अपना काम कर रात को पुनः बीकानेर आ सकेगा। इससे उनके समय ऊर्जा और धन की बचत होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रत्येक भारतीय को स्वदेशी को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने इसे बीकानेर के विकास का नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि इससे बीकानेर के पर्यटन को भी पंख लगेंगे। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन 28.09.25 से यात्रियों हेतु उपलब्ध रहेगी, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने कहा कि भारतीय रेलवे ने नवीनतम तकनीक का उपयोग कर इस ट्रेन का निर्माण किया है। इसकी एयरो डायनेमिक डिजाइन, आंतरिक साज सज्जा, सुदृढ़ संरक्षा के लिए टक्कर रोधी कवच प्रणाली, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा, सुरक्षा प्रबन्धन और संरक्षित सफर के मापदंडों की पालना सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि इस वन्दे भारत एक्सप्रेस में 1 वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव तथा 7 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे होंगे। यह ट्रेन सुबह 5.40 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी और प्रातः 11.55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। दिल्ली कैंट से सायं 4.45 बजे प्रस्थान कर रात 11.05 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी।
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। केंद्रीय मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए।
इस अवसर पर माननीय केन्दीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल विधि एवं न्याय (स्वतंत्र प्रभार) मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विद्युत (सामान्य) आदित्य लेघा,
बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा,महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा सहित अनेक अधिकारी व स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।