Trending Now




बीकानेर मेंअमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल आधारशिला रखी। लालगढ़ स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल,अनूपगढ़ की विधायक संतोष बावरी,रायसिंहनगर के विधायक बलवीर लूथरा,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित मौजूद रहे। योजना के तहत बीकानेर मंडल के चयनित 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों का शिलान्यास किया गया। केंन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा की देश में 508 स्टेशनों पर 25 हजार करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जाएगे ,प्रदेश के 55 स्टेशनों के साथ बीकानेर के स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए कई कार्य किए जा रहे है ताकि लोगो को लाभ मिल सके। मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा की इन स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार लिफ्ट, पैदल पुल , कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले के साथ-साथ स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, टॉयलेट इत्यादि में सुधार, साइनेज तथा प्रकाश व्यवस्था में सुधार आदि कार्य सम्मिलित किए गए हैं।

Author