Trending Now












बीकानेर,मोदी सरकार ने 9 वर्षों में न सिर्फ महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है बल्कि हमारी पौराणिक संस्कृति के अनुसार महिलाओं को सम्मान भी दिया है महिला सशक्तिकरण हमारी गौरवशाली संस्कृतिक विरासत रही है ,वैदिक युग में भी मुनियों ने महिला सशक्तिकरण और ज्ञान के विकास में भी योगदान दिया है, यह उद्गार आज महिला सशक्तिकरण नारे के संदर्भ में सुमन छाजेड़ को जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा, बीकानेर पर नियुक्त करने हेतु उनके दिए गए सम्मान समारोह के अवसर पर कर्नल हेम सिंह शेखावत, संयोजक, सैनिक प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी बीकानेर ने व्यक्त किये ।

इस समारोह में सपना कंवर ने सुमन को शाल ओढ़ाकर, कर्नल हेम सिंह शेखावत ने पुष्प गुच्छ देकर, धन्ने सिंह शेखावत ने श्रीफल देकर उनका सम्मान किया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सुमन छाजेड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह इस बार सभी कार्यकर्ता कमल के फूल पर निशान लगाकर मोदी के नारे अबकी बार 400 पार को सार्थक बनाएं और तन मन से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़े । इस इस अवसर पर सुषमा बिस्सा ,सरिता नाहटा, भारती अरोड़ा रचना रंगा ,सुमन जैन इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये
समारोह में पुष्पा गहलोत, सुनीता हटीला, अनुराधा आचार्य, झमकू मारू, राधा खत्री, कविता शर्मा, शर्मिला चौरडिया, प्रमिला गौतम इत्यादि का भी सम्मान किया गया । किस अवसर पर जेठमल नाहटा, ,संतोष कुमार आचार्य, राजेंद्र सिंह भाटी, वीरेंद्र सिंह नरूका भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान ,सह संयोजक, प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी, बीकानेर ने किया । प्रदीप सिंह चौहान

Author