Trending Now












बीकानेर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला से शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल ने शिष्टाचार भेंट कर गंगाशहर के चौधरी कॉलोनी क्षेत्र में प्राईमरी स्कूल खोले जाने की मांग की। खैरीवाल ने अगले सत्र 2022-23 से ही चौधरी कॉलोनी क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक स्कूल खोलने की पुरजोर पैरवी करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सरकारी स्कूल की बहुत अधिक आवश्यकता है। यहां हर जाति वर्ग एवं हर आय वर्ग के निवासी रहते हैं। इस क्षेत्र में मजदूर तबके के लोग भी रहते हैं। यहां राजकीय स्कूल खोले जाने से राज्य सरकार का सबको शिक्षा का उद्देश्य सार्थक होगा। खैरीवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने सत्र 2022-23 से ही चौधरी कॉलोनी में स्कूल खोले जाने का आश्वासन देते हुए इस संबंध में तुरंत प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए अपने निजी सहायक को निर्देशित किया। खैरीवाल ने शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने 25 मार्च 2022 को अपने जयपुर प्रवास के दौरान गंगाशहर के चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र में प्राईमरी स्कूल खोलने की मांग की थी और शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने 30 मार्च 2022 को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए थे।

Author