
बीकानेर,बीकानेर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम,विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि विभाजन विभीषिका का दिन को लेकर जो विचार मन में आते है
इस देश के अंदर हूर आए अंग्रेज़ आए लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी, हमारे बुजुर्गों और महापुरुषों ने लड़ाई लड़ी,उन्होंने अपने आप को माँ भारती को समर्पित कर दिया,ये लड़ाई आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ी,
देश का बँटवारा राजनीतिक स्वार्थ था,
बुजुर्गों से जब सुनते है की देश की आज़ादी के लिए क्या क्या हुआ तब सुनते हे कि विश्व का सबसे बड़ा नर संहार था, कांग्रेस पार्टी ने ये दंश दिया, उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने इस काँटे को बोने का काम किया मुख्यमंत्री ने नेहरू को कश्मीर में धारा 370 का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 समाप्त करने का काम किया ।मुख्यमंत्री ने Caa कानून का भी जिक्र किया बताया कानून से नागरिकता ओर घर देने का काम भी हुआ,मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी कहते थे बँटवारा होगा तो मेरी लाश पर होगा, गांधी जी का अपमान तो कांग्रेस ने किया ही साथ में पटेल और अंबेडकर ने कहा बंटवारा नहीं होना चाहिए लेकिन कांग्रेस ने ये बंटवारा करवा दिया कांग्रेस वाले अभी भी पाकिस्तान की भाषा बोलते है ऑपरेशन सिंदूर पर ओर सेना के सम्मान में भी बोले मुख्यमंत्री बताया पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर करके दिखाया आतंकियों को वही मारा, उनके एयरबेस खत्म किए, कितने ड्रोन आए लेकिन एक भी ज़मीन पर गिरने नहीं दिया, आने वाले समय में हम सभी को युवा पीढ़ी को ये बताना है की स्वार्थ के खातिर कांग्रेस में देश को बाँटने का काम किया ।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताया कि विभाजन विभीषिका का दर्द का अहसास बीकानेर के मोहता परिवार ने महसूस किया हे मोहम्मद अली जिन्ना की वजह से उनको अपना कारोबार छोड़ कर आना पड़ा । स्वागत भाषण में शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बीकानेर शहर की तरफ से मुख्यमंत्री को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बीकानेर आने के लिए धन्यवाद दिया व बीकानेर शहर के बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं का आभार जताया ।
धन्यवाद भाषण देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने दिया ।
मंच संचालक जिला प्रभारी दशरथ सिंह ने किया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, राम गोपाल सुथार, विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, अंशुमान सिंह भाटी, ताराचंद सारस्वत, विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, अभिनेश महर्षि, चम्पालाल गैदर, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, अविनाश जोशी, सुशीला राजपुरोहित, राजेंद्र पंवार, श्याम सिंह हाड़ला, कौशल शर्मा, दीपक पारीक मंचाशीन रहे ।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल हर्ष, अशोक प्रजापत, भूपेंद्र शर्मा, सरिता नाहटा, किशन मोदी, सोहन प्रजापत जिला मंत्री धर्मेंद्र सोलंकी, सुनीता हटीला, झमकू देवी, किशन चौधरी, तरुण स्वामी, विनोद करोल, सुमन कंवर शेखावत, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, जिला सोशल मीडिया चंद्रशेखर गहलोत, सह संयोजक चंद्रशेखर शर्मा, मंजूषा भास्कर,जिला आई टी सेल संयोजक सुशील आचार्य,कार्यालय मंत्री चोरूलाल सुथार, सह कार्यालय मंत्री रघुवीर प्रजापत, प्रवक्ता जोगेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, दुष्यंत तंवरमंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, मुकेश सैनी, देवरूप सिंह, धर्मपाल डूडी, प्रेम गहलोत, आशा आचार्य, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, कपिल शर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।