बीकानेर,रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के पास सेवा का बेहतरीन जज्बा है, पुरे वर्षभर अथक सेवा कार्य जारी रखते है जिसमे दान पुण्य, शिक्षा, जागरूकता, स्वच्छता, पारीवारिक जन-जुड़ाव के बड़े कार्य करता है यह उद्गार थे पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता के, यह विचार रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में रखे।
पूर्व अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि ऋषि आचार्य ने धर्मपत्नि बिन्दु आचार्य के साथ अध्यक्ष पद की शपथ ली, उनके साथ सचिव के पद पर राजेश पारीक, कोषाध्यक्ष नवरतन अग्रवाल, उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, सह सचिव वीरेंद्र आर्य, सार्जेंट एण्ड आर्म्स दीपक सुथार, सम्पादक मुरली मनोहर पँवार व रघुवीर झँवर, निदेशक पद पर श्रीलाल चांडक, रामरतन धरनिया, प्रवीण डागा, गौरीशंकर सोमानी, शशि बिहानी, मुरली पुरोहित, गिरिराज जोशी विभिन्न चेयरमेन पद के लिए बाबूलाल सोनी, सत्य नारायण पेड़ीवाल, मोहित करनानी सहित नई कार्यकारिणी ने शपथ ली।
समारोह की शुरूआत मे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने पिछले वर्ष का प्रतिवेदन पेश किया। इन्स्टालेशन अधिकारी राजेश चुरा ने वर्ष 2022-23 मे क्लब मिडटाउन को सौ प्रतिशत सदस्यों द्वारा रोटरी फाउंडेशन मे योगदान दिए जाने पर सराहना| क्लब मे 10 नए सदस्य जोड़े गए जिनमे 2 सदस्य देव नारायण छंगाणी व आशीष शर्मा को रोटरी सदस्यता की महत्ता बताते हुए शपथ दिलाई| समारोह मे विशिष्ट अतिथि सहायक प्रान्तपाल गुलाब सोनी ने क्लब के एक परिवार की तरह काम होने की खुशी जाहिर की
कार्यक्रम का संचालन आशीष चुरा व रघुवीर झँवर ने किया| कार्यक्रम आयोजन मे सुरेश राठी, मुकेश सुथार, नवरतन अग्रवाल, मुरली मनोहर पँवार, प्रभुलाल सेन, कैलाश सिंघी, सुरेश सिंघी, राम चाँड़क ने मुख्य भूमिका निभाई।
समारोह मे शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल रोटे. मनीष तापड़िया, डीआरआर गौरव मुंधडा, राहुल माहेश्वरी, हरीश कोठारी, माया चांडक, पीयूष संघाई, प्रियंका संघाई, पंकज पारीक, गोपाल अग्रवाल, सुरेन्द्र जोशी, रेखा आचार्य ने कार्यक्रम मे शिरकत की।