
बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर से संभागीय आयुक्त कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। गौरतलब है कि रवि कुमार सुरपुर बीकानेर के नए संभागीय आयुक्त के पद पर नियुक्त हुए है। राठी ने सर्वप्रथम संभागीय आयुक्त का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। व्यापारिक मण्डल के अध्यक्ष ने संभागीय आयुक्त से व्यापारिक – औद्योगिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान राठी ने कहा कि बीकानेर के औद्योगिक और व्यापारिक विकास की बीकानेर में अपार संभावनाएं है, बीकानेर के उद्योगपति, व्यापारी अनेक समस्याओं का सामना कर रहे है। जिसके निस्तारण हेतु आगामी समय में प्रशासन एवं उद्योग जगत को आपस में समन्वय रखने का निवेदन भी किया। राठी ने शहर एवं बाजार में यातायात प्रबन्धन बीकानेर की मुख्य समस्या बताया और सुचारू करने हेतु सुझाव दिए। राठी के निवेदन पर संभागीय आयुक्त ने भविष्य में प्रशासन एवं व्यापारियों के मध्य चर्चा आयोजित करने का आश्वासन दिया। चर्चा में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की ओर से बीकानेर पापड़ भुजिया उद्योग संघ के अध्यक्ष वेद अग्रवाल, खारा ग्रोथ सेन्टर उद्योग संघ के अध्यक्ष परविन्द्र सिंह राठौड़, रानी बाजार उद्योग संघ के सचिव कमल बोथरा एवं विजय बाफना शामिल हुए।