बीकानेर,श्री भगवान महावीर सहायता समिति की ओर से भामाशाहों के सहयोग से मंगलवार को जरूरतमंद दिव्यांगों को दो पैरों के कैलीपर व एक व्हील चैयर,एक हियरिंग एड प्रदान किया गया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध फिजियोथैरेपी सेंटर के प्रभारी चिकित्सक व श्री भगवान महावीर सहायता समिति के बीच मनमुटाव के कारण शांति निवास वृद्धाश्रम के एक घर परिवार से बेघर, दिव्यांग को ट्राई साइकिल वितरित नहीं की जा सकी। वितरण के लिए घोषित ट्राई साइकिल फिजियोथेरेपी विभाग के चिकित्सक द्वारा स्टोर की चाबी देने पर संबंधित को प्रदान की जाएगी।
फिजियोथेरेपी विभाग परिसर के श्री भगवान महावीर सहायता समिति के कक्ष में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि बीकानेर मूल के दिल्ली प्रवासी वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रकाश गुप्ता, समाज सेविका संतोष गोयल, विकास सांड (जैन), श्रीमती कुमुद, बुलबुल जैन के आतिथ्य में सुश्रावक भंवर लाल शांति लाल सांड (जैन) की स्मृति में प्रदान की गई। बच्छासर के जेठाराम को व्हील चैयर, डिबाई उत्तर प्रदेश व कुंभारा को कैलीपर, जूते आदि प्रदान किए गए। श्री भगवान महावीर सहायता समिति व अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने दोनों संस्थाओं के सेवा कार्यों की जानकारी दी तथा भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।