
बीकानेर,झूठे गवाह तैयार कर पैतृक नाम अपने नाम करवाने का आवेदन कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में महबूब अली ने अपने भाइ्र मंजूर अली,गनी खां व शौकत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हमलों की बारी के बाहर पानी की टंकी के सामने की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि मंजूर अली जो कि उसका भाई है। उसने झूठे गवाह तैयार कर पैतृक मकान के दस्तावेज अपने नाम करवाने के लिए यूआईटी में आवेदन पेश कर धोखाधड़ी की। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कूट रचित दस्तावेजो के आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।