Trending Now




बीकानेर, वेटरनरी विवि में कार्यरत संविदाकर्मियों को वेतन नहीं मिलने से वेटरनरी विवि परिसर में प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विवि की ओर से एक अप्रेल को नया ठेका किया गया। किसी भी मुख्य अन्वेषक द्वारा नये अनुबंध के आदेशानुसार किसी भी कर्मचारी के हस्ताक्षर करवाकर उनकी सत्यापित उपस्थिति हाजरी रजिस्ट्रर में दर्ज नहीं करवाई गई है। जिसके चलते अप्रेल माह का वेतन नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि सेवा प्रदाता ठेका फर्म द्वारा किसी कर्मचारी का सत्यापित उपस्थिति विवरण नहीं देने के कारण मासिक भुगतान की समस्या आ रही है। यहीं नहीं पिछले छ:माह से वेतन भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। जिससे अल्पवेतन भोगी कार्मिकों के परिवारजनों का जीविकापार्जन भी मुश्किल से हो रहा है। ऐसे में सेवा प्रदाता कंपनी को समय पर वेतन देने तथा लगे हुए संविदाकार्मियों की उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर महीने की पंाच तारीख को वेतन दिलावने की मांग की है। अन्यथा आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Author