
बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत।स्वर्ण जयंती वर्ष सेवा सप्ताह के तीसरे दिन सेवा कार्य के रूप में वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वास्थ्य मातृत्व व सुरक्षित नवजात शिशुओं का संकल्प ले सदस्यों ने सेवा कार्य किया।
इस सेवा कार्य के तहत कोलायत सहकारी हॉस्पिटल में 100 हाइजेनिक बेबी किट भेंट करी गई । जिसके आर्थिक सहयोगी सेठ चंचलमल गुलाब देवी सुराणा चैरी टेबल ट्रस्ट है।
इस सेवा कार्य के तहत निम्न सदस्यों की उपस्थिति थी वीर प्रवीण जी मित्तल वीर संतोष कुमार बांठिया वीर पूनम मीणा ऐश्वर्या अवम अस्पताल के अन्ये स्टाफ़ सचिव-वीर संतोष कुमार बांठिया