बीकानेर-शाकद्विपीय ब्राह्मण बन्धु चेरिटबल ट्रस्ट ने आज बीकानेर से समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ एक संवाद आयोजित कर समाज की राजनेतिक ताकत और वर्चस्व पर चर्चा की
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा की वर्तमान दौर में ये अति आवश्यक हो गया है की राजनेतिक क्षेत्र में समाज की ताकत और वरचव को बढ़ाना होगा और आने वाले समय में विभिन्न राजनेतिक दलों में कार्य करने वाले सामाजिक बंधुओ को ताकत भी प्रदान करना समाज का दायित्व होगा इस और जल्द ही एक व्यवस्था तय की जाएगी और समाज से आने वाले जनप्रतिनिधियों को एक बेहतर विकल्प दिया जाएगा
पार्षद एवम कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा की व्यक्ति अपने स्तर पर किसी भी दल या विचारधारा में स्थान बना लेता है लेकिन उसकी असली ताकत उसका समाज होता है और सामाजिक स्तर पर कार्य करने वाले लोगो को सामाजिक प्रोत्साहन पूर्ण सहयोग के साथ देना आवश्यक है तभी हम अपनी महत्त्वता को दर्शा पाएंगे उसकी उपयोगिता कर पाएंगे
एटक से प्रसन्न कुमार शर्मा ने कहा की राजनेतिक रूप से समाज को सुदृढ़ तभी बनाया जा सकता है जब समाज के सभी लोग मिलकर सामाजिक जनप्रतिनिधि के साथ खड़े रहे
भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम सेवक ने कहा की एक सूची बनाकर विभिन्न राजनैतिक पार्टियों में काम करने वाले व्यक्तियों को समाज की एक जाजम पर लाया जाए उनकी समाज के प्रति और समाज की उनके प्रति जिमेदारि तय की जाए
आम आदमी पार्टी से विकास शर्मा ने। आगामी बैठक में और अधिक जनप्रतिनिधियों को बुलाने की बात करते हुए एक चेहरा बनाकर चलने की बात कही
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन से जगदीश शर्मा, ट्रस्ट से चंद्रकांत शर्मा, भुवनेश शर्मा, शरद शर्मा और खुश भोजक ने अपने विचार व्यक्त किए