बीकानेर। कोरोना आपदा के कहर में हुई रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी से जुड़े बहुचर्चित प्रकरण में अब नई खबर सामने आई है। खबर है कि इस मामले की परतें उखडऩे में जुटी एसओजी ने अब बीकानेर के एक ओर स्टॉकिस्ट पर शिंकजा कसने की तैयारी कर ली है,तंवर मेडिकोज से जुड़े इस स्टोकिस्ट जेठमल तंवर के खिलाफ प्रमाणिक तथ्य जुटाने के बाद एसओजी ने गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है। इस प्रकरण में एसओजी बीकानेर के सहायक ड्रग कंट्रोलर सुभाष मुटरेजा समेत चारों दवा निरीक्षकों के जितेन्द्र बौथरा,लोकश सिंह,शेखर चौधरी और सुंदरकांत शर्मा को अजमेर तलब कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है ।