
बीकानेर,देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला में होने वाले 31मार्च को कार्यकारिणी का पुनर्गठन की चुनाव प्रक्रिया को लेकर आज दिनांक 17मार्च को सुबह 12बजे नेनुराम गेदर की अध्यक्षता में मिटिगं सम्पन्न हुई । संरक्षक शंकर लाल लिम्बा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया सर्वसमिति से करवाया जायेगा । जरुरत पड़ने पर मतदान भी धर्मशाला आजीवन सदस्यों द्वारा मतदान भी करवाया जा सकता है। कार्यकारिणी के 3वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होनेपर पुनर्गठन किया जायेगा। चुनाव अधिकारी भंवरलाल लिम्बा,कर्णेश कुमार कुमावत को नियुक्त किये गये। नामांकन पत्र समय 11बजे से 12बजे , नाम वापस लेने का समय 12.30बजे से 1बजे तक, आवेदन पत्र जांच का समय 1बजे से 2बजे तक, निर्वाचन प्रक्रिया दोपहर 2.30बजे से 3.30बजे तक, कार्यकारिणी घोषणा 4बजे, शपथ ग्रहण समारोह शाम 4.30बजे होंगा। संरक्षक धूङाराम गेदर , शंकरलाल लिम्बा,उपाध्यक्ष मुलचंद बोरावड़, कोषाध्यक्ष भंवरलाल गेदर, मंत्री पुरखाराम गेदर, अन्नक्षेत्र प्रभारी कन्हैयालाल गेदर जिला अध्यक्ष रामलाल भोभरीया, उपमंत्री देवकिशन सोखल, निर्माण मंत्री रामनरायण लखेसर,अंकेक्षक अमराराम चांदोरा,रखुराम खुडिया, सोहनलाल लखेसर, रामगोपाल गेदर, भोजराज दुराण, सोहनलाल मंगलाव, रामचंद्र घौङेला, जगलाल कालौङ, बस्ती राम मंगलाव कोजांंराम कालौङ, मूलाराम लखेसर, मुलचंद लखेसर,लक्षमण साङिवाल, हङमानाराम लखेसर, मघाराम माहंर, अनंत लाल गेदर,डुंगरराम माहर,करणाराम लखेसर मामराज जलन्धरा, मोडाराम माहर,चौरूलाल, अशोक कुमार गेदर,अन्य सामाजिक गण मिंटिग में उपस्थित थे।