Trending Now




बीकानेर,आगामी शिक्षण सत्र में संभावित आवश्यक निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की डिमांड 22 जनवरी तक शाला दर्पण पोर्टल पर निशुल्क पाठ्य पुस्तक माड्यूल में दर्ज करने के निर्देश दिए है। राज्य की सरकारी स्कूलों में अगले शिक्षण सत्र 22-23 में निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरण करने की तैयारियां विभाग ने शुरू कर दी है।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, निदेशक संस्कृत शिक्षा तथा आयुक्त जनजातीय क्षेत्र विकास विभाग को उनके अधीनस्थ सरकारी स्कूलों में आगामी शिक्षण सत्र में संभावित आवश्यक निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की डिमांड 22 जनवरी तक शाला दर्पण पोर्टल पर निशुल्क पाठ्य पुस्तक माड्यूल में दर्ज करने के निर्देश दिए है।

आठवीं तक निशुल्क मिलती हैं किताबें

सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक सभी विद्यार्थियों तथा नवीं से बारहवीं तक की सभी छात्राओंए अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सभी छात्रों तथा वे छात्र जिनके माता पिता आयकर नहीं देते हैए को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की जाती है।

संस्था प्रधानों को 21. 22 के अध्ययनरत निशुल्क पाठ्य पुस्तक पाने के पात्र सभी विद्यार्थियों को 20 जनवरी तक शत प्रतिशत वितरित करने तथा शेष स्टॉक को माड्यूल डिमांड पर दर्ज कर लॉक करने तथा 22 जनवरी तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की संभावित डिमांड दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों में जिन सरकारी स्कूलों में हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम दोनों चल रहे है ऐसे स्कूलों को विद्यालय प्रोफाइल में माध्यम हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो चयन कर सेक्शन तथा माध्यम अपडेट विकल्प से विद्यार्थियों के उचित माध्यम का चयन कर मांग लॉक करने को कहा गया है। इसके अलावा जिन अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या शून्य है किंतु अगले शिक्षण सत्र में नामांकन की संभावना हो तो उनकी निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की पूर्व सूत्र की तरह आफलाइन भेजने के निर्देश दिए गए है।

Author