Trending Now












बीकानेर,लाली माई पार्क में दिनांक 25 मई से चल रहे योग शिविर में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिविर का निरीक्षण किया एवं दिये जा रहे प्रशिक्षण में बारे में योग साधकों से बातचीत की।

डॉ अबरार ने योग करने से होने वाले चिकित्सकीय फायदो के बारे में बताया कि किस प्रकार हम प्रतिदिन योगाभ्यास द्वारा अनेक बीमारियों से छुटाकरा पा सकते हैं। उन्होंने शिविर में आ रहे युवाओं से योग को अपने प्रतिदिन जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की तथा विभिन्न बीमारियों में किये जाने वाले विभिन्न आसनों के बारे में भी बताया।

लोक गायक किशन किराडू ने अपनी ओजस्वी वाणी में ‘‘मन लाग्यो यार फकीरी में’’ गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। किराडू ने बताया कि योग से जुड़े रहना हर व्यक्ति के लिये नितांत आवययक है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो। इससे तन एवं मन दोनों में छिपी व्याधियों का सफाया हो जाता है.

शिविर में अधिवक्ता अजय ओझा, नमामीशंकर व्यास, चेतन, वर्षा, मोहित, सोमेश्वर, शिवम, माधव आदि उपस्थित रहे।

Author