Trending Now












बीकानेर,19 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 को बीकानेर में पद्मविभूषित तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा सुनने का अवसर बीकानेरवासियों को मिल रहा है। रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम, श्रीसियाराम गौशाला गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि सुजानदेसर में 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि 18 नवम्बर को विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दिव्य आयोजन में पूरे देश से सैकड़ों पूजनीय दुर्लभ-दर्शनीय, त्यागी, तपस्वी, संत, सभी अखाड़ों से महामण्डलेश्वर, धर्माचार्य एवं विद्वान पधार रहे हैं। रविवार को रामझरोखा कैलाशधाम में आयोजन से संबंधित एक आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई थी। आयोजक श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि मीटिंग में संयोजक अशोक मोदी व श्रीभगवान अग्रवाल द्वारा आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए कार्यसमिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। पूज्य श्रीरामदासजी महाराज के सान्निध्य में कथा स्थल का अवलोकन किया गया। इस दौरान दुर्गाप्रसाद मिमानी, रामगोपाल अग्रवाल, अखिलेश प्रताप सिंह, अशोक तंवर, डॉ. रामदेव अग्रवाल, दीपक पारीक, बंशीलाल तंवर, ओमप्रकाश मोदी, करण जोशी, जीवन उपाध्याय, युवराज बंशीवाला, संदीप भोजक, संतराज कच्छावा, राजकुमार किराड़ू, मनीष मोदी, विनोद जोशी, सुनीलम, चंदू भाटी, गणेश गहलोत, राजकुमार पचीसिया, मनीष खत्री एवं दिशांत सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
*इनके कंधों पर होगी ये जिम्मेदारियां*
पानी व बिजली व्यवस्था- किशन मोदी, चाय व्यवस्था- मनु सेवग, भोजन व्यवस्था- गोपाल अग्रवाल, नृसिंह मीमाणी, संतराज कच्छावा, कैलाश सोलंकी, संतों की व्यवस्था- सीताराम भांभू, कैलाशपति साध, पंडाल व मंच व्यवस्था-चंद्रेश अग्रवाल, साधु-संतों के परिवहन व्यवस्था- ओमप्रकाश मोदी, अशोक तंवर, राजकुमार पचीसिया, चिकित्सा व्यवस्था- डॉ. सिद्धार्थ असवाल, राजेन्द्र गुप्ता, सुनील स्वामी, राजीव सेठिया, अग्निशमन, सीसी टीवी कैमरा व्यवस्था- मुरली गहलोत, पुखराज गहलोत, रजनीश जोशी, यज्ञ मंडप व्यवस्था- देवव्रत, मनु सेवग, कार्यालय पूछताछ- रवि छंगाणी, पं. गणपत उपाध्याय, दिनेश सोनी, सफाई व्यवस्था- अनिल आचार्य, पार्किंग व्यवस्था- गिरधारीलाल कच्छावा, सुरक्षा व्यवस्था- रमेश शर्मा, महावीर सांखला, प्रचार व्यवस्था- कन्हैयालाल भाटी, पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था- अरविन्द शर्मा, भंडार व्यवस्था- युवराज बंशीवाला, पवन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी संत भ्रमण व कलश यात्रा व्यवस्था- कन्हैयालाल भाटी, चंद्रेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पवन भोजक, सोशल मीडिया प्रभारी- रजनीश जोशी, भोजन बनवाने की व्यवस्था- गोपाल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, साउंड सिस्टम व्यवस्था- प्रभुदयाल, स्टेज सजावट व्यवस्था- राजू नागौरी को दायित्व सौंपे गए हैं।

Author