
बीकानेर,चूरू, पीपल्स ग्रीन पार्टी के ग्रीन स्वराज सम्मेलन की श्रंखलाओं की अगली कड़ी में ग्रीन स्वराज सम्मेलन 27 जुलाई को बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है।
पीपल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान के प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बीकानेर में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन, रामप्रताप भवन दीप जी की बाड़ी, रामपुरा बाईपास रोड़ पर होगा।
बाहर से सम्मेलन में पधारने वाले लाल सागर रेलवे स्टेशन पर उतर कर राम भवन पहुंच सकते हैं। सड़क मार्ग से आने वाले बीकानेर खाजूवाला ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लाइन पकड़ कर मुक्ता प्रसाद कोलोनी के रास्ते दीप जी की बाड़ी राम भवन पहुंच सकते हैं।
पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता शेखावत ने बताया कि पीपल्स ग्रीन पार्टी को ग्राम और वार्ड स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से राजस्थान के सभी लोकसभा मुख्यालयों पर ग्रीन स्वराज सम्मेलन आयोजित किये जाने हैं।
सभी सम्मेलन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होने हैं और सभी पच्चीस सम्मेलनों में पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव डा. तन्मय, एडवोकेट कपिल, इंजीनियर गौरव एवं सतीश नागपाल विशिष्ट अतिथि होंगे।
सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी एवं सहप्रभारी सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि बीकानेर में आयोजित होने वाले ग्रीन स्वराज सम्मेलन के लिए प्रदेश स्तर पर समन्वयक अयूब ढूढी और संयोजक संदीप चहल को बनाया गया है। सुभाष पुरोहित, सोहन सिंह राजपुरोहित, तेजा राम मेघवाल, उमर दीन खिलजी, राम रख चौधरी, बिरजाराम नायक मोहम्मद आरिफ तंवर और अंकित आचार्य को लेकर एक संयोजन समिति बनाई गई है जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।