बीकानेर,कल देव उठनी ग्यारस को होने वाले बीकानेर माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोर सोर से सुरु हो चुकी है,जिसमे बीकानेर के अलग अलग मोहल्लों से सात बारातें आएगी।
संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि बारात पहुंचने का समय 6 से 9 बजे तक का रखा गया है,व पहली बारात लाने वाले दुल्हे को पुरस्कार दिया जायेगा, आधुनिकता के इस दौर में वॉकी-टॉकी के जरिए कार्यकर्ता एक दूसरे को को-ऑर्डिनेट करेंगे, व वाशिंग मशीन,अलमारी, कुलर, सहित 11 उपहार समाज के भामाशाहों द्वारा वर वधु को उपहार के तौर पर दिए जाएंगे।संस्था की टीम के सभी सदस्यों को अलग-अलग दायित्व दिया गया है,
जिसमे भोजन की व्यवस्था-सुरेंद्र गहलोत,प्रेम रतन सांखला
सीसी टीवी सुरक्षा- मुरली गहलोत
कार्ड वितरण कमेटी- राकेश गहलोत,
टेंट व लाइट व्यवस्था- गोरीशंकर भाटी
बान-बनावा-प्रेम कुमार गहलोत
पार्किंग व्यवस्था-राकेश सांखला
फ्लैक्स-बेनर- सूरज रतन तँवर
चंवरी,सिख,माया- मुरली पंवार,पन्ना लाल सोलंकी
सरकारी परमिशन- एड.हरीश सांखला
स्टेज संचालन- नंद किशोर गहलोत
को कार्य भार दिया गया।
व ओम प्रकाश पंवार,ओम प्रकाश भाटी,अशोक कच्छावा,राज कुमार खड़गावत,राकेश सांखला,प्रीतम गहलोत आदि पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।