Trending Now


 

 

बीकानेर,जयपुर,गायों के संरक्षण, पालन, उत्पादकता में वृद्वि एवं गौ आधारित उद्योगों के विकास को बढावा देने के उद्देश्य से राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चार से सात सितंबर को आयोजित होने वाले गौ महाकुंभ 2025 सम्मिट की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में राजस्थान के राज्यपाल हरि भाऊ बागडे भी शिरकत करेंगे, वहीं सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी सहित स्टेट केबिनेट के अनेक मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों को आमंत्रित किया गया है। श्रीदेवराहा बाबा गौ सेवा परिवार के राष्ट्रीय प्रचारक संजय शर्मा ने बताया कि निश्चित ही यह गौ महाकुंभ 2025 एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जो गौ आधारित उद्यमिता और कृषि-पशुपालन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह न केवल किसानों, उद्यमियों, उत्पादकों और वैज्ञानिकों के लिए एक महत्तवपूर्ण मंच बनेगा, बल्कि भारत को गौ आधारित अर्थव्यवस्था में एक वैश्विक नेता बनाने के प्रयासों को भी बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता टीम वर्क से आयोजन की ऐतिहासिक सफलता हेतु प्रयत्नशील हैं। बकौल शर्मा श्रीदेवराहा बाबा गौ सेवा परिवार के संरक्षक महावीर सिंह खर्रा, युवा अध्यक्ष राकेश कुलहरि आदि अनेक सदस्यों ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेम बैरवा, जवाहर सिंह बेदम, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर इत्यादि अनेक विशिष्ट जनों को आयोजन की विस्तृत जानकारी दी व आमंत्रित भी किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि गौ महाकुम्भ के सीईओ डॉ. सत्यप्रकाश वर्मा, डा. युद्धवीर सिंह बलवदा, प्रोजेक्ट कॉआर्डीनेटर स्वपन चौधरी, मृदुल शर्मा और भरत राजपुरोहित जैसे प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं आयोजकों का योगदान में आयोजन में एसबीआई, राजस्थान ग्रामीण बैंक, अमूल ऑर्गेनिक, राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री, रोटरी क्लब जयपुर, अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इन्डस्ट्री एसोसिएशन (आड़तिया) जयपुर, राम इन्फो भारद्वाज फाउंडेशन, फर्स्ट इन्डिया न्यूज तथा वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थान महत्वपूर्ण सहयोगी भूमिका निभा रहे है। इसमें कृषि वैज्ञानिक, गौ उत्पादक और उद्यमियों को प्रशक्षिण देने के सत्र होंगे। इस दौरान गौ उद्यमिता प्रोत्साहन पुरुस्कार देने का प्रावधान भी रखा गया है।
गौ महाकुम्भ में बैलों से ऊर्जा उत्पादन, आटा चक्की का संचालन, कच्ची घानी का तेल निकालने के लाईव डेमोस्ट्रेशन भी होंगे। साथ ही राजस्थान में गाय की प्रमुख दुधारु नस्लें जैसे थारपारकर, साहीवाल, राठी, कांकरेज, गिर, नागौरी व मालवी को प्रदर्शित किया जायेगा। चार दिवसीय इस आयोजन का सीधा प्रसारण देवरहा बाबा गौसेवा परिवार के अधिकृत यू ट्यूब चेनल पर लाइव प्रसारित होगा

Author