
बीकानेर,जहां पूरे देश और प्रदेश में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। ऐसे में बाहर से आए मूर्तिकार बीकानेर में गणेश प्रतिमाओं को बनाने का काम भी तेजी से कर रहे है। ये मूर्तिकार मिट्टी की परंपरागत तरीके से भगवान गणेश की अलग-अलग रूप में प्रतिमाएं तैयार करने में जुटे है।
महानगरों की तर्ज पर पिछले कुछ समय से बीकानेर में भी लोग घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा बिठाने लगे है। वही शहर के अलग अलग क्षेत्र में गणपति मंडप तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में मूर्ति बनाने वाले कलाकार दिन-रात गणपति की प्रतिमा बना रहे है। अलग अलग आकर और रंगो की प्रतिमाए सभी को अपनी और आकर्षित कर रही है। पाली से आए यह मूर्तिकार 16 फिट से लेकर 2 फिट तक की मूर्तियों को तैयार कर रहे है। मूर्तिकार अपने रंगो और ब्रश से मिट्टी की इन मूर्तियों में आस्था के रंग भर रहे ताकि भगवान की यह प्रतिमाए और सुंदर नजर आ सके। सड़क के किनारे टेंट में यह कलाकार भगवान गणेश की अलग अलग रूपों में मुर्तिया तैयार कर है। मूर्तिकार रमेश का कहना है कि इस बार मुंबई से सांचे लाए गए हैं मिट्टी और पीओपी मिक्स करके यह मूर्तियां बनाई जा रही है पिछले 6 महीना से यह कारीगर लगे हुए हैं 10 कारीगर मिलकर काफी मूर्तियां तैयार कर ली और कई मूर्तियां तैयार हो रही है इस बार लोग नए तरह की मूर्तियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं लोगों ने उनकी मूर्तियां बुक भी करवा रखी है। वैसे तो हर इंसान अपने घर में गणेश जी की पूजा करता है मगर इस बार गणेश चतुर्थी पर महिलाओं का गणेश जी को लेकर ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है गणेश जी की मूर्ति खरीदने आई आकांक्षा का कहना है कि मैं यहां गणेश जी की मूर्ति लेने आई हूं और मैं गणेश जी में लाल रंग की मूर्ति को पसंद किया है बहुत से गणेश जी की मूर्तियां यहां पर देखी मैंने और मुझे बहुत पसंद आई इस मूर्ति को यहां से ले जाकर अपने घर में बैठ कर इसकी पूजा करूंगी इनकी बनाई गई जो मूर्तियां है वह बहुत अच्छी है और आकर्षित करती है इनमें जो कलर भरा जाता है वह बहुत ही अच्छा लगता है।