
रविवार 26 फरवरी को स्व. सियाग की पुण्यतिथि है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके चाहनों वालों और स्व. सियाग ट्रस्ट की और ये रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर तेयारियों का दौर जारी है। समाजसेवी स्व. रामकिशन सियाग की 12वी. पुण्यतिथि पर होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर पहुँच गई है। रामकिशन सियाग फाउण्डेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा अलग-अलग मुहीम चलाकर अधिक से अधिक रक्तदाताओं से रक्तदान करने की अपील की जा रही है। ट्रस्ट के सदस्य व रक्तदान के ब्रांड एम्बेसेडर बिशनाराम सियाग ने बताया कि मुहीम में लोगों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही। ट्रस्ट के ऑनलाईन पोर्टल पर 24 घण्टों में लगभग 2000 लोग पंजियन करा चूके हैं व आगे भी गणना जारी है। इससे पता चलता है कि स्व. सियाग द्वारा किया गया समाज सेवा का कार्य आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। ट्रस्ट द्वारा अब तक 12 सालों में दस हजार से ज्यादा रक्त हर साल शिविर के माध्यम से संग्रहण करवाया जा चूका है। रक्तदान शिविर को लेकर सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है व पीबीएम अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा निरिक्षण किया जा चूका है। गांव स्तर पर रक्तदाताओं के आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है।