Trending Now












बीकानेर,जसरासर(नोखा) जसरासर तहसील के गांव काकड़ा में 109 कुण्डीय महायज्ञ व सवा करोड़ पार्थिव शवलिंग पूजन का विशाल कार्यक्रम होगा।

काकड़ा गांव की जसरासर रॉड पर श्री श्री 1008 महंत  रामरतनदास महाराज के सानिध्य व ग्रामीणो के सहयोग से 109 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन हो रहा है इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली है आज बुधवार को शुरू होगा।
इस कार्यक्रम में यज्ञाचार्य वैदिक प.दयाकृष्ण शास्त्री होंगे ओर 109 कुंडों पर अगल अगल पंडित बेठेगे। आज बुधवार को कार्यक्रम शुरू होगा जो 12 तंक चलेगा। इस कार्यक्रम में 109 कुण्डीय महायज्ञ व सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन दोनो साथ होगा।

ये रहेगा कार्यक्रम:-
समय दोपहर 02:15 बजे स्थान विश्वकर्मा मंदिर से भरतानी बास गुरू जंभेश्वर मंदिर , नीमड़ी चौकी, मां सती दादी, त्रिपोलिया बास, आथूनी बास, हनुमान जी मंदिर, श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर, बस स्टैंड, हरिराम बाबा मंदिर से यज्ञ शाला तक कलश यात्रा आएगी।

Author