Trending Now







बीकानेर,1 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए तैयारियां की जा रही है। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू द्वारा बताया गया कि अग्नि वीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट /स्टोर कीपर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए की जाने वाली इस भर्ती के लिए कार्यक्रम स्थल पर आश्रय,भोजन, पेयजल चिकित्सा सहित विभिन्न सुविधाओं के लिए व्यवस्था की गई है । रैली के संचालन के लिए बीकानेर जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के साथ समन्वय किया जा रहा है ।भर्ती रैली में भाग लेने हेतु शॉर्ट लिस्ट किए गए करीब 7000 उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 31 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गए हैं।

Author